लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक देवी चरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई जिसमें बरसात के दिनों में फैलने वाली बीमारियों पर चर्चा की गई। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि बरसात में गंदगी व जगह-जगह पर होने वाले जलभराव से तमाम प्रकार की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है और बरसात में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बरसात के महीनों में काफी बढ़ जाता है इस को मद्देनजर रखते हुए महासमिति की बैठक में चर्चा करके निर्णय लिया गया कि इंदिरा नगर के सभी वार्डों के मलिन बस्तियों में एंटी लारवा का छिड़काव तथा अभियान चलाकर फॉगिंग कराने की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई है इस आशय का पत्र भी भेजा गया है।

महासमिति ने यह भी आवाहन किया है कि बरसात के दिनों में जिन कालोनियों में जलभराव होता है या गंदगी फैलती है वही के नागरिकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा और यह भी अनुरोध किया जाएगा घर की छतों पर गमलों में तथा घर में रखा फ्रिज में पानी ना जमा हो जिससे हम सभी नागरिक बीमारी से बच सकें। बैठक में प्रदीप सिंह गुड्डू, नितिन सिंह पटेल, हरि शंकर वर्मा, सुभाष शर्मा, पी०के०जैन, विनोद चौधरी, अच्छे लाल वर्मा, राम केवल वर्मा, सविता शुक्ला आदि शामिल हुए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine