लखनऊ । श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धर्मार्थ चिकित्सालय, हरभज राम कृपा देवी मार्ग नाका हिंडोला चारबाग लखनऊ में आयोजित पाँच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन भी शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़ । शिविर में कुल 475 लोगो को वैक्सीन की डोज़ दी गई, जिसमे से 300 लोगो को पहली तथा 175 लोगो को दूसरी डोज़ लगाई गई।

इसी के साथ ही आज शिविर में चिकित्सालय के सचिव अमित गुप्ता के द्वारा वैक्सीनशन शिविर कैम्प का निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा सी.एम.ओ. कार्यालय से आये पंजीकरण के लिए उपलब्ध व वैक्सीनशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य व्यवहार की सराहना की गई ।
साथ ही सचिव अमित गुप्ता के द्वारा अस्पताल में पिछले चार दिन से लगातार उपस्थित स्टाफ की मैनेजर शालिनी शर्मा, वैक्सीनशन कोऑर्डिनेटर सुभाष सिंह, नीरज, सुशील दीक्षित, मीडिया प्रभारी तुषार साहू, काजल, प्रीतम वर्मा, आकाश मिश्रा, महेंद्र, राम आसरे, शीला देवी, अंकित वर्मा, एवं हुमैरा की भी जमकर सराहना की। शिविर में आयोजित पांचवें व अंतिम दिन का टीकाकरण का कार्यक्रम शाशनादेशानुसार समाप्त कर दिया गया है
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine