पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी चुनाव लड़ूंगा।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रुप में योगी आदित्यनाथ द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक कार्य किये गये और नीतियां बनायी गयी। इन सभी के विरोध में मैंने योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
अमिताभ ठाकुर के वीडियो जारी करने पर नूतन ठाकुर और उनसे जुड़े समाजसेवी संगठनों ने प्रतिक्रिया दी। अमिताभ ठाकुर के समर्थकों ने उनके चुनाव लड़ने के फैसले पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने जबरिया रिटायर (वीआरएस) किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine