हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सूबे की सत्ता पर विराजमान भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला इन दिनों तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद में जुटे हैं। वे लगातार जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इसी क्रम में चौटाला ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के साथ मुलाकात की। बादल और चौटाला के बीच हुई इस मुलाक़ात ने सियासी दलों के माहौल का पारा बढ़ा दिया है।
तीसरे मोर्चे को मजबूत करने के लिए चौटाला ने की बादल से मुलाक़ात
इसके पहले तीसरे मोर्चे को मजबूत करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने इसे लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं। अब चौटाला और बादल के बीच हुई मुलाकात ने तीसरे मोर्चे के कुनबे के और मजबूत होने की ओर इशारा किया है।
पंजाब में भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद हरियाणा में प्रकाश सिंह बादल चौटाला के साथ मंच साझा करते रहे हैं। इसी प्रकार चौटाला भी पार्टी लाइन से हटकर पंजाब में अकाली दल नेताओं के लिए चुनाव प्रचार करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नांगल रेप केस मामले में चौतरफा घिरे राहुल गांधी, ट्विटर के बाद फेसबुक-इंस्टाग्राम की बारी
आपको बता दें कि चौटाला वर्तमान समय में बीजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा की सत्ता पर काबिज है। जबकि अकाली दल भी बीजेपी नीट एनडीए की घटक रह चुकी है और दोनों दल मिलकर पंजाब की सत्ता चला चुके हैं। हालांकि अब कृषि कानूनों की वजह से अकाली दल ने एनडीए से खुद को अलग कर लिया है।