नांगल रेप केस मामले में चौतरफा घिरे राहुल गांधी, ट्विटर के बाद फेसबुक-इंस्टाग्राम की बारी

दिल्ली कैंट के नांगल इलाके में दलित बच्ची के साथ हुई रेप और हत्या की घटना में फंसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अभी तक इस मामले में राहुल गांधी द्वारा पीड़ित बच्ची के परिजनों की तस्वीर पोस्ट करने की वजह से ट्विटर ने अकाउंट लॉक किया था, लेकिन अब उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी गाज गिर सकती है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (आरसीपीसीआर) ने राहुल के खिलाफ बड़ा कदम बढाया है।

राहुल गांधी के खिलाफ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की बड़ी मांग

दरअसल, पहले जहां आयोग ने ट्विटर से राहुल गांधी की आईडी लॉक करने की मांग की थी। वहीं अब संस्था ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी पत्र लिखा है। इस पात्र में आयोग ने राहुल गांधी के फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम से वह वीडियो और फोटो हटाने की मांग की है।

इससे पहले 4 अगस्त को आयोग ने ट्विटर को पत्र लिखकर राहुल गांधी हैंडल के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। इसके बाद ही ट्विटर ने उनके अकाउंट को कुछ वक्त के लिए लॉक कर दिया था। यही नहीं यह विवाद तब और बढ़ गया, जब कांग्रेस और पार्टी के तमाम नेताओं के हैंडल से भी वही तस्वीर शेयर की गई। इसके बाद ट्विटर ने ऐसे तमाम हैंडल्स पर एक्शन लिया था। इस वीडियो में पीड़ित बच्ची की मां और पिता के चेहरों को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

आयोग का कहना है यह कानून का उल्लंघन है। ऐसा करना पॉक्सो एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के खिलाफ है। पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 23 के मुताबिक किसी भी नाबालिग रेप पीड़ित के नाम, पते, तस्वीर, फैमिली डिटेल्स, स्कूल, मोहल्ले और अन्य चीजों के बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: अडानी-अंबानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर बरसे किसान नेता, कसा तगड़ा तंज

वहीं दूसरी ओर इस मामले पर ट्विटर ने कहा है कि, इन अकाउंट पर इसलिए कार्रवाई की गई है, क्योंकि इन्होंने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने ये भी कहा कि आपत्तिजनक कंटेट को हटाने के बाद इन अकाउंट्स को दोबारा चालू कर दिया जाएगा।