लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मोहम्मद जीशान खान को मोर्चे का प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी । पूर्व प्रधानमंत्री स्व बहुत अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व मंत्री एजाज रिजवी और पूर्व मंत्री भगवती शुक्ला के करीबी नक्खास निवासी कल्लू नेता के नाती मोहम्मद जीशान खान काफी लंबे समय से युवा मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे थे ।

नवनियुक्त प्रदेश मंत्री मोहम्मद जीशान खान ने उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक तथा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को विश्वास दिलाया कि जो भी जिम्मेदारी उनको मिली है वह उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे । मिशन 2022 विधानसभा के चुनाव में अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य बनाकर वह कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस के साथ अब ओवैसी की पार्टी हैदराबाद से चलकर उत्तर प्रदेश के मुस्लमानों के साथ बरगलाने का कार्य कर रही है । अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर मोहम्मद जीशान खान को पूर्व मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, मोहम्मद रिजवान, सफदर समीर नकवी, मो. शमीम, सलमान कुरेशी, रेहान, इमरान, फुरकान कुरैशी, मो. शराब, मुख्तार अहमद, कपिल कश्यप, राकेश सोनकर, सौरभ गुप्ता, दीप प्रकाश सिंह, मुन्ना पाण्डेय आदि कार्यकर्ताओं ने दिली मुबारकबाद दी ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine