लखनऊ। आम आदमी पार्टी की ओर से आठ जुलाई से शुरू सदस्यता अभियान के एक माह पूरा होने के साथ इसे पंद्रह दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी साझा की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सूबे को नर्क बनाने और यूपी का बेड़ा गर्क करने का काम किया है।

संजय सिंह ने कहा कि प्रचार प्रेमी इस सरकार ने यूपी ही नहीं, दिल्ली तक में हर सौ मीटर पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगवा रखी हैं। इसमें योगी अपनी सरकार को नंबर वन बता रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि योगी सरकार आखिर किस चीज में खुद को नंबर वन बता रहे हैं। दरअसल, योगी सरकार दलित उत्पीड़न, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार इत्यादि में नंबर वन है। स्वास्थ्य सेेवाओं की बात करें तो यूपी का नंबर देश में 21वां है। शिक्षा के मामले में यूपी 18वें पायदान पर है। हां, कुपोषण में यूपी नंबर वन है। इसके बाद भी योगी सरकार अन्न महोत्सव मनाकर लोगाेें की गरीबी का तमाशा बनाने का काम कर रही है।
कोर्ट के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने को दायर किया मुकदमा
संजय सिंंह ने कोरोना के नाम पर योगी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ भी तीखा हमला बोला। कहा कि पहली लहर के दौरान पीपीई किट और ऑक्सीमीटर की खरीद के नाम पर घोटाला करने वाली सरकार ने दूसरी लहर में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर खरीद के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया और अब तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के नाम पर दोगुने से तीन गुने दामों पर चिकित्सकीय उपकरण खरीदकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसलिए कोर्ट से 156/3 के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित तमाम जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुकदमा दायर किया है। भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाने तक यह लड़़ाई जारी रहेगी।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह ने सदस्यता अभियान पंद्रह दिन के लिए और बढ़ाने की जानकारी दी। कहा कि इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण अभियान प्रभावित हुुुुुआ। इसके कारण पूरे प्रदेश में पंद्रह दिन के लिए अभियान को और बढ़ाया जा रहा है, जिससे कि एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हम हासिल कर लें। सभाजीत सिंह ने कहा कि अब तक अभियान की प्रगति देखते हुए यह लक्ष्य बेहद नजदीक नजर आ रहा है। सभाजीत सिंंह ने पार्टी के साथियों से पूरे उत्साह के साथ सदस्यता अभियान में जुट जाने की अपील की।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					