अफगानिस्तान में अफगान सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंक का पर्याय बन चुके कट्टरपंथी संगठन तालिबान पर तगड़ा वार किया है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में अभियान चलाकर 406 दहशतगर्दों का सफाया किया है। इसके साथ ही 209 आतंकी घायल भी हुए हैं।
अफगान सुरक्षाबलों ने कई प्रांतों में चलाया अभियान
अफगान सुरक्षाबलों ने यह अभियान ननगरहार, लगमान, गजनी, पकटीया, खोस्ट, कंधार, जाबुल, हेरात, जोजजान, बल्ख, समंगन, फरयब, सराएपोल, हेलमंद, तखार, बागलान, कपीसा, प्रांतों में चलाया।
लश्करगाह में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए अभियान में 94 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं।
अफगान रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि हेलमंद में तालिबान के रेड यूनिट कमांडर मालावी मुबारक हाल ही के चलाए गए अभियान में मारा गया है। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 24 घंटों में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से लश्करगाह में चलाए गए अभियान में हेलमंद में तालिबान के रेड यूनिट कमांडर मालावी मुबारक और तालिबान और अल काय़दा के 94 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान अपनी राणनीति के अनुसार तेजी से आगे बढ़ रहा है। अबतक उसने 200 से अधिक प्रांतों पर कब्जा कर लिया है। हालांकि अफगान सुरक्षाबलों का दावा है कि उसने कई प्रांतों पर फिर से कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष ने राज ठाकरे से की मुलाक़ात, महाराष्ट्र की सियासत में आया भूचाल
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गई है। तालिबान ने आम नागरिकों के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है। इन लोगों ने कंधार के कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। साथ ही सैकड़ों निवासियों को हिरासत में ले लिया है। तालिबान ने इन लोगों में से कुछ की हत्या भी कर दी है जिनमें प्रांतीय सरकार के अधिकारी के साथ पुलिस और सेना के अध्यक्ष भी हैं।