बीजेपी अध्यक्ष ने राज ठाकरे से की मुलाक़ात, महाराष्ट्र की सियासत में आया भूचाल

शिवसेना का साथ छूटने के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। राज ठाकरे के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने करीब सवा घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म है।

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया को दी जानकारी

मुलाकात के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे से यह मुलाकात आगामी चुनाव में गठबंधन के मुद्दे पर नहीं हुई है। बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि नासिक दौरे के समय उनकी राज ठाकरे से मुलाकात हुई थी। उस समय राज ठाकरे ने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया था। इसी वजह से वे आज राज ठाकरे से मिले हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में दो दलों के नेताओं की मुलाकात होना ही चाहिए। इससे एक दूसरे के विचार समझने में सहूलियत होती है। पाटिल ने कहा कि राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर काम कर रहे हैं और आगे भी इस मुद्दे पर प्रखरता के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: कैब चालक की पिटाई के मामले में एकजुट हुआ चालक संघ, दे डाली बड़ी चेतावनी

उल्लेखनीय है कि नासिक में पाटिल और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद से बीजेपी और मनसे के बीच आगामी चुनाव में गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जब तक मनसे परप्रांतीय विरोधी भूमिका नहीं बदलती, तब तक मनसे के साथ बीजेपी के गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता है।