वीजा खत्म होने की वजह से अमेरिका ने 24 रूसी राजनयिकों को 3 सितंबर तक अमेरिका छोड़ने को कहा है। यह जानकारी रुसी राजदूत अनातोली एंतोनोव ने दी। एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि रूसी राजदूत अनातोली ने कहा है कि तीन सितंबर तक करीब-करीब सभी राजनयिक अमेरिका छोड़ देंगे क्योंकि अमेरिका ने वीजा जारी करने की प्रक्रियाओं को अचानक से कड़ा कर दिया है।

वॉशिंगटन की पत्रिका ‘द नेशनल इंटरेस्ट’ के साथ हुई एक बातचीत में अनातोली एंतोनोव ने कहा कि, ‘हमें 24 राजनयिकों की एक सूची मिली है जो 3 सितंबर, 2021 से पहले अमेरिका छोड़ देंगे। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने रूसी राजनयिकों के लिए असाइनमेंट अवधि पर तीन साल की सीमा स्थापित की। जहां तक हमें पता है, यह नियम किसी और देश पर नहीं लागू होता है।’
इस पूरे मामले को लेकर अमेरिका ने भी अपनी बात रखी है। अनातोली की टिप्पणी का जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उनकी स्थिति की विशेषता सटीक नहीं है। यह गलत है। नेड ने कहा कि ‘रूसियों के लिए वीजा की वैलिडिटी पर तीन साल की सीमा कोई नई बात नहीं है। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद लोगों से देश छोड़ने या विस्तार के लिए आवेदन करने की उम्मीद की जाती है।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय ने अप्रैल 2021 में अमेरिकी प्रतिबंधों और रूसी राजनयिकों के निष्कासन के जवाब में रूस या तीसरे देशों के नागरिकों को प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भर्ती करने से अमेरिकी राजनयिक मिशनों पर पूरी तरह से बैन लगाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने 15 अप्रैल को चुनावी हस्तक्षेप और साइबर हमले में रूसी भागीदारी को लेकर 10 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine