ओलंपिक में हार कर भी मैरी कॉम ने जीता प्रियंका चोपड़ा का दिल, एक्ट्रेस का पोस्ट पढ़कर लोगों ने की तारीफ

टोक्यो ओलंपिक में आज मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा है। आज हार के साथ ही मैरी का मैडल जीतने का सपना भी अधूरा रह गया है। लेकिन मैरी के हारने के बाद भी हर कोई उनको सलाम कर रहा है, इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं।

हार के बाद प्रियंका चोपड़ा के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा, ईशान खट्टर, और फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर मैरीकॉम को हौंसला देते दिखे। इस सेलेब्स ने मैरी को ‘चैंपियन’ और ‘प्रेरणा’ बताया है।

प्रियंका का शानदार पोस्ट

ऐसे में अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ही अंदाज में मैरी का हौंसला बढ़ाया है। देसी गर्ल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैरी कॉम की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि असली चैंपियन ऐसे दिखते हैं… ब्रावो मैरीकॉम आपने हमें दिखाया है कि जुनून और समर्पण के साथ दूरी कैसे तय की जाती है। आप सभी को प्रेरित करती हो और हर किसी को गौरवान्वित महसूस करती हैं। समय हाथ उठाने का है। इसके साथ ही अंत में शटैग लीजेंड लिखा है।

प्रियंका के इस शानदार पोस्ट की हर कोई तारीफ कर रहा है। जहां पोस्ट में प्रियंका ने इस तरह से मैरी की हौसला अफजाई की है वो काबिले तारीफ है। आपको बता दें कि मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में देसी गर्ल लीड रोल में दिखाई दी थीं। मैरी के रूप में ढलने के लिए प्रियंका ने काफी मेहनत की थी। इस फिल्म के लिए प्रियंका की काफी ज्यादा तारीफ की गई थी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में गांव वालों को अक्षय कुमार ने दी बड़ी सौगात, पिता की यादों को जिंदा रखने की अनोखी पहल

मैरी को मिली निराशा

मैच खत्म होने के बाद मैरी ने बताया है कि मुझे लगा कि मैं जीत गई हूं, लेकिन कुछ समय बाद मैंने किरण रिजिजू का ट्वीट देखा, मैं उस समय हैरान और परेशान थी (यह जानकर कि मैं मैच हार गई हूं)। दरअसल मैरी को तीन में से 2 राउंड जीतने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button