अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने व्यवसाय को प्रसिद्ध करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला चेन्नई से सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक बिरयानी स्टॉल के मालिक ने अपनी दुकान को प्रसिद्ध बनाने के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली थी जिससे सोशल मीडिया में वह वायरल हो गया। हालांकि बाद में उसकी यह तरकीब उसी पर भारी पड़ गई। दुकान खोलने के चंद दिनों बाद ही उसकी बिरियानी शॉप तो काफी प्रसिद्ध हो गई लेकिन उसे लाखों का घाटा हो गया।
चेन्नई में एक नए बिरयानी स्टॉल खोलने वाले व्यवसाई ने शर्त रखी थी कि जिसके पास 5 पैसे का सिक्का होगा उसे मुफ्त में बिरयानी खिलाई जाएगी। जी हां, आप ठीक सोच रहे हैं आज के जमाने में पांच पैसे का सिक्का किसके पास होगा। दुकानदार ने भी कुछ यही सोचकर शर्त रखी होगी। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दुकानदार को इस तरकीब का भारी खामियाजा उठाना पड़ा। एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में लोग पांच पैसे का सिक्का लेकर दुकानों के आगे खड़े हो गए।
बुलाने पड़ी पुलिस
बताया जा रहा है कि 5 पैसे लेकर लोगों की इतनी भीड़ लग गई कि मालिक को पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस भी लोगों को रोकने के पहले मालिक को ही फटकार लगाने लगी। बता दें कि ज्यादातर बच्चों ही इस भीड़ में शामिल थे।पुलिस वालों का कहना है कि भीड़ इतनी लग गई कि लोगों को लाइन में लगाया था। अब मालिक की परेशानी ऐसी है कि उसके पास सैकड़ों 5 पैसे के सिक्के जमा हो गये हैं और एक सप्ताह में उसे लाखों का घाटा लग गया है।