पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी कलह अभी भी बदस्तूर बरकरार है। दरअसल, बीते रविवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू जहां लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सूबे में अपना राजनीतिक किला मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सूबे में दोनों ही सियासी दिग्गज शक्ति प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
सिद्धू कांग्रेस विधायकों के साथ करेंगे अमृतसर का दौरा
दरअसल, लगातार समर्थकों से मिल रहे नवजोत सिंह सिद्धू के अमृतसर स्थित घर पर बुधवार को विधायकों का पहुंचना लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस विधायकों और अन्य समर्थकों के साथ आज स्वर्ण मंदिर का दौरा करेंगे। बीते दिन सिद्धू अमृतसर पहुंचे थे, जहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को ही उनका वाल्मीकि मंदिर जाने का भी प्लान है। नवजोत सिंह सिद्धू का दावा है कि उनके साथ 62 विधायक मौजूद हैं। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 80 है।
उधर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ही कांग्रेस के सभी विधायकों और सांसदों में पंचकुला में दावत पर आमंत्रित किया है। हालांकि, इस दावत में नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रण नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह निमंत्रण नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिया था।
यह भी पढ़ें: जनसंख्या नीति पर दिग्गज नेता ने सीएम योगी को दी बड़ी नसीहत, याद दिलाया इतिहास
नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जारी मनमुटाव कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। यह मनमुटाव इतना गहरा है कि सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई भी नहीं दी थी। उन्होंने बीते दिनों ही कहा था कि जबतक सिद्धू उनसे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेगे, वह सिद्धू से मुलाकात नहीं करेंगे।