राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में ममता, पीके के साथ मिलकर खींच रही खाका

पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करने की कवायद में जुट गई हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में तृणमूल को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मिलकर शुक्रवार को ममता बनर्जी ने तृणमूल की एंट्री के लिए रणनीति तय करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच में तीन घंटे तक बातचीत हुई।

ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर के साथ मिलकर खींचा खाका

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने घर में प्रशांत किशोर के साथ एक लम्बी बैठक की। इस बैठक के दौरान बंगाल में तृणमूल की आगे की रणनीति का खाका खींचा गया। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ है कि तृणमूल के जिला स्तर के संगठन में भारी परिवर्तन किया जाएगा। अब तृणमूल एक व्यक्ति को एक पद देने की रणनीति पर काम करेगी। ऐसे में बड़ा फेरबदल करते हुए ऐसे नेताओं को बदला जाएगा, जिनके पास एक से ज्यादा पद हैं।

केवल इतना ही नहीं, ममता और प्रशांत के बीच हुई इस मैराथन बैठक में राष्ट्रीय राजनीति में आगाज करने की रणनीति पर भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय रानजीति में सक्रीय भूमिका अदा करने का मन बना चुकी ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर के साथ मिलकर ब्लूप्रिंट बनाना शुरू कर दिया है। इस ब्लूप्रिंट को इस महीने के आखिरी में या फिर अगस्त की शुरूआती दिनों में जारी कर दिया जाएगा।    

यह भी पढ़ें: CAA: नुकसान की वसूली मामले में सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, योगी सरकार ने दी बड़ी जानकारी

प्रशांत और ममता के बीच हुई इस चर्चा में इस बात पर भी चर्चा की जाए कि राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के लिए सबसे पहले किस राज्य को रास्ता बनाया जाए। साथ ही उस राज्य में तृणमूल की नीति का स्वरुप क्या होगा। इसके लिए त्रिपुरा को सबसे अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सैनिटाइजेशन की वजह से सचिवालय को बंद रखा गया था। इसी वजह से ममता बनर्जी विधानसभा भी नहीं गई थी। ममता ने अपने आवास पर प्रशांत किशोर के साथ तीन घंटों तक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तैयार की।