कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से 77वीं बार देश की जनता को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से लेकर हाल में आए चक्रवातों तक का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने 7 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई।
राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने को बताया चुनौती
आपको बता दें कि प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात प्रसारित होता है। इत्तेफाकन इस वार महीने का आखिरी रविवार उसी दिन पड़ रहा है, जिस दिन मोदी सरकार अपने कार्यकाल के सात साल पूरे कर रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लेने वाले लोगों का धन्यपवाद किया और उनसे बात की।
पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं,जिनकी कोरोना की सेकेंड वेव से लड़ने में बहुत बड़ी भूमिका रही है। साथियों, जब सेकेंड वेव आई, अचानक से ऑक्सिजन की मांग कई गुना बढ़ गई तो बहुत बड़ा चैलेंज था। मेडिकल ऑक्सिजन को देश के दूर-सुदूर हिस्सों तक पहुंचाना अपने आप में बड़ी चुनौती थी। ऑक्सिजन टैंकर ज़्यादा तेज़ चले। छोटी-सी भी भूल हो, तो उसमें बहुत बड़े विस्फोट का ख़तरा होता है।
हाल में आए चक्रवातों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व की तुलना में ज्यादा जान बचाई गईं और केंद्र एवं राज्य सरकारें साथ मिलकर काम कर रही हैं। पीएम ने कहा कि अभी अभी पिछले 10 दिनों में देश ने दो बड़े चक्रवात ‘ताउते’ और पूर्वी तट पर ‘यास’ का मजबूती से सामना किया। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में जानकारी दी कि कोरोना की शुरुआत में भारत में मात्र एक टेस्टिंग लैब थी लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शुरुआत में कुछ 100 टेस्ट होते थे लेकिन अब 20 लाख टेस्ट एक साथ होते हैं। अबतक देश में 33 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है।
पीएम मोदी ने बातचीत में मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने पत्र लिखा कि मैं मन की बात में हमारी सरकार के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा करूं। उन्होंने कहा कि इन सात सालों में जो भी उपलब्धियां हासिल की गई है। वो देश की उपलब्धियां हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 7वीं वर्षगांठ पर फूटा कांग्रेस का आक्रोश, दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि भारत अब साजिश का मुंहतोड़ जवाब देता है। पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे काम हुए हैं जिससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है। मैं इन करोड़ों लोगों की खुशियों में शामिल रहा हूं। पीएण मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हर नागरिक ने एक एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक कई मसले शांति से सुलझाए गए हैं। अब यहां विकास की नई धारा बह रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमने इस दौरान देश के तौर पर कार्य किया है। जो काम दशकों में नहीं हो पाए वो सात सालों में हो गया।