ब्लैक फंगस की दवा बनाने के लिए, मोदी सरकार ने 5 कंपनियों को दिया लाइसेंस

नई दिल्ली। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के बाद भारत सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने में लग गयी है. केंद्र सरकार ने कहा, ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस की दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दवा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 अन्य कंपनियों को लाइसेंस दिये हैं।

साभार-गूगल

पीएम मोदी के इस आदेश के बाद दुनिया भर में स्थित भारतीय अधिकारी इस दवा की आपूर्ति हासिल करने में लगे हुए हैं। भारत के प्रयासों के परिणाम स्वरूप अमेरिका स्थित गिलियड साइंसेज भारत को इस दवा की आपूर्ति करने में मदद कर रहा है। गिलियड साइंसेज माइलान के जरिए भारत को एंबिसोम की आपूर्ति में तेजी लाने पर काम कर रहा है।

ब्लैक फंगस के इलाज में मददगार लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी (एम्बीसोम) दवा की अब तक 121,000 खुराक भारत पहुंच चुकी हैं। जबकि 85,000 खुराक अभी और आ रही हैं। अमेरिका स्थित गिलियड साइंसेज भारत को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी (एम्बीसोम) की 10 लाख खुराक की आपूर्ति करेगी।