इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध की तपिश अब भारत तक पहुंच चुकी है। एक तरफ जहां इस युद्ध को लेकर देश के कई हिस्सों में मुस्लिम संगठनों को इजरायल का विरोध किया जा रहा है।, तो देश के कई युवा सोशल मीडिया पर इजरायल के समर्थन में पोस्ट भी रह रहे हैं। इसी बीच इस युद्ध में अब भारत की भी एंट्री हुई है। दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को लेकर भारत ने बयान जारी किया है।
भारत ने जारी किया बयान
भारत ने अपने बयान में हमास के द्वारा इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य से किये गए अंधाधुंध रॉकेट फायरिंग का विरोध किया है। साथ ही दोनों देशों के बाच बातचीत के जरिए संकट के सुलझाने की बात कही है। यह बयान संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि द्वारा 16 मई को जारी किया गया है।
इस भारतीय बयान में हमास की कार्रवाई के लिए इजरायल द्वारा हमास पर किये गए हमले के लिए जवाबी हमले शब्द का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बयान में कहा गया कि हम हिंसा, उकसावे और विनाश के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं।
इसके साथ ही भारत ने हमास की कार्रवाई का विरोध किया है। साथ ही कहा है कि हम दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम दिखाने, तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों से दूर रहने और पूर्वी यरुशलम और उसके पड़ोस सहित मौजूदा यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के प्रयासों से बचने का आग्रह करते हैं।
यह भी पढ़ें: इजरायल-फिलीस्तीन के बीच संघर्ष ने यूपी में मचाया बवाल, जम्मू-कश्मीर में भी अलर्ट
आपको बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में इजरायल के उत्पादों के बहिष्कार के पोस्टर लगे तो जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे ही विरोध-प्रदर्शनों की आशंका बढ़ गई है। हालांकि पुलिस ने दो टूक कहा है कि वह ऐसे किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।