युवाओं के भविष्य पर लगा कोरोना का ग्रहण, संघ लोक सेवा आयोग ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 27 जून को किया जाना था। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही इसकी नई तारीख भी जारी कर दी है। अब सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा में इस साल 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाती है। पहली प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं, जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत को मिला ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के छक्के छुड़ाने का इनाम, जीता नंबर वन का खिताब

प्री परीक्षा 400 अंकों की होगी। मेन परीक्षा 1750 अंकों की और इंटरव्यू 275 अंकों का होगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए सिर्फ मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते हैं। मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर जो मेरिट तैयार की जाएगी, उसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।