विकराल रूप लेती जा रही बंगाल में हो रही हिंसा, अब केंद्रीय मंत्री पर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद सूबे में शुरू हुई राजनीतिक हिंसा बदस्तूर अभी भी जारी है। अभी तक जहां बीजेपी कार्यकर्ता, उनके घर, दुकाने और बीजेपी कार्यालय पर हमला किये जाने की बात सामने आ रही थी। वहीँ इस बार केंद्रीय मंत्री को इस सियासी हिंसा का सामना करना पड़ा है। इस हिंसक घटना का आरोप भी तृणमूल कांग्रेस पर ही लगा है।

केंद्रीय मंत्री पर टूटा तृणमूल का कहर

मिली जानकारी के अनुसार,  पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की गाड़ी पर हमला हुआ है। इस हमले में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला बोला। हालांकि इस हमले में किसी के बी चोटिल होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शेयर किया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पश्चिमी मिदनापुर के दौरे के वक्त मेरी गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। शीशे तोड़ दिए गए। मेरे पर्सनल स्टाफ पर भी हमला किया गया। मुझे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ रहा है।

https://twitter.com/VMBJP/status/1390209778798923778

वीडियो में देखा जा सकता है केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को चारों तरफ से लोगों ने घेर लिया है। कुछ लोगों को डंडों के साथ उनकी गाड़ी पर हमला करते हुए भी देखा गया है। लोगों के हाथों में मोटे मोटे डंडे हैं, जो गाड़ी पर हमला करते हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी को पीछे लेते हैं तो उस वक्त भी उनकी गाड़ी पर हमला किया गया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। बड़ी संख्या में लोग उनके काफिले पर हमला बोलते हैं, जिसके बाद उन्हें वहां से लौटना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: सीएम बनते ही कई अधिकारियों पर चला ममता का चाबुक, लिया पुराने जख्मों का बदला

बता दें कि केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, उस प्रतिनिधमंडल का हिस्सा हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पश्चिम बंगाल पहुंचा है। यह प्रतिनिधिमंडल बंगाल में जाकर हिंसा में मारे गए या घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर-घर जा रहा है और जमीनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीएल संतोष और भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं।