सीएम बनते ही कई अधिकारियों पर चला ममता का चाबुक, लिया पुराने जख्मों का बदला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सूबे की सत्ता पर तीसरी बार आसीन हुई ममता बनर्जी ने बीते दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री बनने के ठीक बाद ममता ने केंद्र सरकार के उन अधिकारियों पर वार किया है जो बीते दिनों हुए चुनाव के दौरान पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर आसीन थे।

ममता बनर्जी ने किया बड़ा फेरबदल

दरअसल, बीते दिन मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद ममता बनर्जी ने पुलिस विभाग पर तबादले का तगड़ा चाबुक चलाया है। ममता का यह चाबुक पुलिस विभाग के 29 वरिष्ठ अधिकारियों पर चला है। इसके अलावा ममता सरकार ने कूच बिहार जिले के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को निलंबित कर दिया है। देबाशीष धर के स्थान पर कन्नन को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जिन्हें चुनाव के दौरान पदस्थापना के इंतजार में रखा गया था।

आपको बता दें कि कूच बिहार की सीतलकूची सीट पर 10 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ मोदी सरकार सख्त, सीएम ममता को दिए कड़े निर्देश

इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर उनके स्थान पर नीरज नयन पांडे को नया डीजीपी नियुक्त किया था। पांडे को महानिदेशक (दमकल सेवा) नियुक्त किया गया है। वहीं मेदिनीपुर के पुरबा में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी के घायल होने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कथित चूक को लेकर आयोग ने सहाय को डीजी सुरक्षा के पद से हटा दिया था। अलग से जारी एक आदेश में उन्हें उनके पहले के पद पर फिर तैनात किया गया है।