बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ मोदी सरकार सख्त, सीएम ममता को दिए कड़े निर्देश

पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसक घटनाओं के खिलाफ केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, इन हिंसक घटनाओं के खिलाग केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्योय दल का गठन किया है, जो इन मामलों की पड़ताल करेंगी और राज्य के स्थिति का जायजा करेगी। बताया जा रहा है कि यह दल पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो चुका है।    

बंगाल रवाना हुई चार सदस्यीय टीम

दरअसल, बीते बुधवार को गृह मंत्रालय ने बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं के खिलाफ सख्ती बरतते हुए बंगाल सरकार को सख्त आदेश सुनाए थे, मंत्रालय ने बंगाल सरकार से इन हिंसक घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही इस मामलों को तुरंत रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश भी सुनाया था।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सूबे में सियासी हिंसा देखने को मिली। नतीजों में तृणमूल कांग्रेस को बढ़त मिलने की खबर आम होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं, उनके घरों, उनकी दुकानों और बीजेपी कार्यालयों को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे आरएलडी मुखिया अजित सिंह, सियासी गलियारों में दौड़ी शोक की लहर

सूबे के कई क्षेत्रों से बीजेपी कार्यालयों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों और दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। इन हिंसक घटनाओं में करीब छह बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत की खबर सामने आई है। जबकि कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं।