कोरोना संकट के बीच सलमान खान ने दान की अपनी ‘राधे’, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर अपना प्रकोप बरपा रही है, देश भर में कोरोना संकट से अफरा तफरी मची हुई है। आए दिन लोग इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं। हॉस्पिटल की हालत खराब होती जा रही है। बेड्स, दवाओं और ऑक्सीजन की कमी से कोहराम मचा हुआ है। कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन फिर भी पूरा नहीं हो पा रहा है। इसी बीच सलमान खान की फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की मदद में फिल्म की कमाई लगाने का फैसला सलमान खान फिल्मस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने किया है।

फिल्म मेकर्स के मुताबिक ‘देश बेहद चुनौतीपूर्ण हालात से गुजर रहा है और एक जिम्मेदार कॉपोर्रेट के रूप में, जी कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। हम न केवल अपने दर्शकों को असाधारण मनोरंजन प्रदान करने में विश्वास करते हैं, बल्कि देश भर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सार्थक और केंद्रित प्रयास करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म राधे की रिलीज से होने वाली आय महामारी से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए संसाधनों को बढ़ाने में मदद करेगा’।

दोनों कंपनियों ने इस महामारी से प्रभावित दिहाड़ी श्रमिकों के परिवारों को भी सहायता प्रदान करने के लिए  प्रतिबद्धता जतायी है। सलमान खान फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हमें इस महान पहल का हिस्सा बनने की खुशी है जिससे हम कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना थोड़ा योगदान दे सकेंगे’।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों को राक्षस कहना इस मशहूर कॉमेडियन को पड़ा महंगा, भुगतना पड़ा भारी खामियाजा

सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के रिलीज गाने इन दिनों धमाल मचा रहे हैं। ‘राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।