कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद वोटों की गिनती का रास्ता साफ हो गया और रविवार सुबह आठ बजे से 75 जिलों में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। लेकिन मतगणना में लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई। इसी कड़ी में कानपुर देहात में मतगणना के दौरान भारी संख्या में समर्थक मतगणना स्थलों पर पहुंचे जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कोरोना महामारी को लेकर राज्य में पहले से ही हडकंप मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी शर्तो के साथ पंचायत चुनाव में मतगणना कराने के निर्देश दिए थे लेकिन रविवार को जब मतगणना शुरू हुई तो सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कानपुर देहात में कहीं पर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर भीड़ लगाए हुए नजर आए। साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 गाइड पालन कराने वाले नहीं दिखे।
यह भी पढ़ें: 25 साल बाद बदली गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव की तस्वीर, हुई लोकतंत्र की जीत
कानपुर देहात के मतगणना केंद्रों की बात करें तो राजपुर ब्लाक के बुधौली मतगणना केंद्र में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी और उनके समर्थक कार और ट्रैक्टर से लदकर पहुंच गए थे। इसके अलावा कानपुर देहात के मलासा,संदलपुर, अकबरपुर आदि मतदान केंद्रों में भी जमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी। वहीँ डीएम जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी केशव चौधरी ने मतगणना केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत भी दी कि भीड़ एकत्रित न हो। लेकिन अधिकारियों के जाते ही भीड़ में जमा लोग फिर से बेकाबू होकर घूमते नजर आए। पुलिस ने कई स्थानों पर लाठियां पटककर लोगों को तितर-बितर भी किया। लेकिन फोर्स जाते ही मतदान केंद्रों के पास प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में जमा रहे, तो हालात देखकर यही कहा जा सकता है कि चुनाव के नतीजों के आगे लोगों ने कोरोना को बढ़ते संक्रमण को नजरंदाज कर दिया।