मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी राजनीति जोरों से जारी है। विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर कोरोना की रोकथाम और उसके खिलाफ लड़ाई में प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में असफल होने का आरोप लगा रही है। इस बीच मप्र के दो पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
गृहमंत्री ने बंद की कांग्रेस नेताओं की बोलती
दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कोरोना पर शिवराज सरकार को 10 सुझाव दिया है। इस सुझाव पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है।
आरएसएस को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को आरएसएस का फोविया हो गया है। उन्हें इस पर उंगली उठाने से पहले सेवा भारती के कैंप में जाकर अपनी आंखों से देखना चाहिए की आरएसएस कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए क्या कर रहा है। मानवता की सेवा के प्रति समर्पित संगठन की आलोचना करना बेहद निंदनीय है।
कमलनाथ के बयान पर कसा तंज
वहीं कमलनाथ के सीएम होने पर ऑक्सीजन बैंक बनाने वाले बयान पर तंज कसते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ आक्सीजन का बैक क्या बनाते, चलती चलती बैंक बंद करवा कर चले गए। प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के फेर में बैंकों को डिफॉल्टर कराने वाले कमलनाथ जी ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन का बैंक बनाने की सलाह दे रहे हैं। मेरा सवाल है कि छग,राजस्थान और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है तो वहां ऑक्सीजन व जरूरी इंजेक्शन के बैंक क्यों नहीं बनाए गए? इसके अलावा जेएनयू के प्रोफेसर की वैक्सीन वाले बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि इनका भाव वैक्शीन लगाना नही लोगो के बीच मे भ्रम पैदा करना है, टुकड़े-टुकडे गैग का काम है।