इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी की वजह से त्राहिमाम कर रहा है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रह गया है। कश्मीर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इसी वजह से प्रशासन ने एक कड़ा कदम उठाया है।
कोरोना की वजह से लिया गया बड़ा फैसला
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस इकाइयों को गुरुवार शाम से कश्मीर घाटी के सात जिलों में 84 घंटे के लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवा और आवश्यक सेवाओं को परेशानी मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन 112 भी स्थापित की है।
यह भी पढ़ें: धमाके ने छीन लिए दो गरीबों के आशियाने, परिवार के छह लोगों की मौत
कोविड वायरस के संक्रमण में प्रचलित वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में बुधवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। यह लॉकडाउन गुरुवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कश्मीर संभाग के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम तथा जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, रियासी और कठुआ जम्मू जिलों में लॉकडाउन रहेगा। इस बीच जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी।