धमाके ने छीन लिए दो गरीबों के आशियाने, परिवार के छह लोगों की मौत

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बृजवासन इलाके में बीती देर रात अचानक लगने से दो झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। झुग्गी में सिलेंडर फटने से आग लगी। मरने वालों की पहचान कमलेश (37), पत्नी बुधनी (32) व चार बच्चे है। पुलिस के अुनसार, ब्लास्ट होते ही दूसरी झुग्गी में रह रहे पांच लोग तुरंत बाहर निकल गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सिलेंडर फटने से हुए धमाके

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि बृजवासन स्थित बाल्मिकी कॉलोनी के पास सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इसी बीच दूसरी पीसीआर कॉल हुई कि बृजवासन के पालम विहार स्थित एक फैक्टरी में आग लगी है।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में 18 बार डोली धरती, दहशत से कांप उठा असम

डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, आग बृजवासन रेलवे लाइन के पास खेत में लगी थी। उक्त खेत में दो से तीन झुग्गियां थी। बीती रात एक झुग्गी में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, खेत मत्थु राम का है। उक्त खेत में काम करने वाले रहते थे।