बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज उन्हें बॉलीवुड में 15 साल पूरे हो गए हैं। कंगना की फिल्म 28 अप्रैल 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस खुशी के मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें अपनी तुलना किंग खान यानि शाहरुख खान से कर डाली है। उन्होंने बताया आज भी वह बॉलीवुड में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
कंगना रनौत ने अपने गैंगस्टर लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 15 साल पहले आज ही के दिन गैंगस्टर रिलीज हुई थी। शाहरुख खान जी और मेरी सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी है। लेकिन शाहरुख खान दिल्ली से थे, कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े और उनके माता-पिता को फिल्मों की जानकारी थी। मुझे इंग्लिश का एक शब्द नहीं आता था, पढ़ाई नहीं की और हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से आई थी।
कंगना ने आगे लिखा- हर कदम पर जंग थी। पहले मेरे पिता और दादा जिन्होंने मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल बना दी थी और अब 15 साल बाद इतनी सफलता के बाद भी मैं सर्वाइवर के लिए लड़ाई लड़ रही हूं लेकिन यह पूरी तरह से लायक है। आप सभी का शुक्रिया।
कंगना के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें बधाईयां दे रहे थे तो कुछ ने शाहरुख खान से अपनी तुलना करने के लिए मना किया। एक यूजर ने लिखा- प्लीज खुद की तुलना शाहरुख खान से मत करो। कभी-कभी कॉमनसेंस भी बहुत अंतर ले आता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आपको खुद की तारीफ करने के लिए दूसरों से तुलना करने की जरुरत है?
इंस्टाग्राम पर निकाली भड़ास
कंगना रनौत अक्सर ट्वीट करके अपनी राय हर मुद्दे पर देती रहती हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने लिखा- ‘इंस्टाग्राम बेवकूफ लोगों से भरा है। यहां जिनके पास आईक्यू की कमी है उनकी तारीफ होती है। इसकी अच्छी बात ये है कि यहां छोटे बिजनेस को एक्सपोजर मिल जाता है, लेकिन इसके अपोजिट कुछ कम अक्ल वाले इसे अपनी ही संपत्ति में छेद करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। ये बीजेपी के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: मेष, सिंह, मकर और कुंभ राशि वाले सेहत और धन का रखें ध्यान, जानें आज का राशिफल
आपको बता दें कंगना रनौत को चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु और मणिकर्णिका के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। जल्दी ही कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होती लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।