पश्चिम बंगाल में सोमवार को विधानसभा चुनाव की 34 सीटों के लिए सातवें चरण के मतदान के बीच राज्य के बीरभूम जिले में बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस विस्फोट से शौचालय का छत उड़ गई है।
बम विस्फोट से मचा हड़कंप
सोमवार सुबह नौ बजे बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा चुनाव क्षेत्र अंतर्गत एक नंबर ग्राम पंचायत के काफेरपुर गांव में सोमवार सुबह नौ बजे बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस विस्फोट से शौचालय का छत उड़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बम छिपा कर रखा गया था। बताया जा रहा है कि यह घर लल्टू शेख नाम के एक व्यक्ति का है, जो फिलहाल यहां नहीं रहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ी साज़िश है। इसके पीछे किसका हाथ है और किसने यहां बम एकत्रित कर रखा था? यह अब तक संशय बना हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाकी बमों को निष्क्रिय किया।
यह भी पढ़ें: भाजपा की जनसभा में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, मिथुन ने लिया बड़ा फैसला
चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने उक्त घर में बम रखे हैं, जिससे विस्फोट हुआ है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को झूठा बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।