अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘द बिग बुल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और ट्रोल्स को जवाब देकर बोलती बंद कर देते हैं। कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर में जब बॉलीवुड सेलेब्स मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन के एक ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनपर सवाल खड़े किए तो जूनियर बच्चन ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब देकर चुप करा दिया।

दरअसल, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिषेक बच्चन ने लोगों को पॉजिटिविटी देने के लिए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आप सभी के लिए वर्जुअल हग। इस वक्त सभी को प्यार की जरूरत है। ऐसे समय में मास्क जरूर पहनें’।
इन ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘आशा है कि आपने हग भेजने के अलावा भी कुछ किया होगा। लोग बिना ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड न मिलने की वजह से मर रहे हैं। सिर्फ हग से कुछ नहीं होगा सर।’
इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘जी हां, मैम। अब मैं सोशल मीडिया पर कुछ नहीं बोल रहा इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ कर नहीं रहं हूं। हम सभी अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सिचुएशन ठीक नहीं है तो ऐसे में प्यार और पॉसिटिविटी भी आपकी मदद कर सकती है।’
ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया हो। इससे पहले भी कई बार अभिषेक जवाब देकर ट्रोल्स की बोलती बंद कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की आलोचना करने वालों की अनुपम खेर ने लगाई क्लास, कहा- आएगा तो मोदी ही..
आपको बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को एक यूजर थर्ड क्लास बताते हुए ट्वीट किया तो उसे एक्टर ने गांधीगिरी से जवाब दिया था। एक यूजर ने लिखा- ‘हमेशा की तरह अभिषेक बच्चन ने आपको थर्ड रेट एक्टिंग, खराब स्क्रिप्ट और बेकार फिल्म के साथ निराश नहीं किया। स्कैम 1992 इससे बहुत बेहतर थी’। यूजर के इस कमेंट का अभिषेक बच्चन ने गांधीगिरी में जवाब दिया। उन्होंने कहा-‘हे मैन, जहां तक मैंने आपको निराश नहीं किया तो मैं खुश हूं। अपना समय निकालकर फिल्म देखने के लिए शुक्रिया’।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine