पीएम मोदी की आलोचना करने वालों की अनुपम खेर ने लगाई क्लास, कहा- आएगा तो मोदी ही..

अनुपम खेर कई बार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में बात कर चुके हैं। अब हाल ही में जब एक शख्स ने पीएम मोदी और उनकी सरकार की आलोचना की तो अनुपम ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। अनुपम ने उस ट्वीट में ये तक कह दिया कि आएगा तो मोदी ही।

दरअसल, शख्स ने लिखा, 60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैंने कई संकट देखे जिसमें 3 वॉर्स, खाने की कमी और भी कई सारी विपत्तियां। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत ने कभी नहीं देखा कि सरकार इस तरह से एक्शन से गायब है। कोई कंट्रोल रूम नहीं है कॉल के लिए, कोई जवाबदेह नहीं।

अनुपम ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो! अनुपम के इस ट्वीट पर लोगों ने मिक्स रिस्पॉन्स दिए हैं। कुछ अनुपम की बात का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

पत्नी के लिए अमेरिकन टीवी सीरीज को कहा अलविदा

अनुपम खेर ने अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी की सीरीज न्यू एमस्टरडम को फिलहाल के लिए अलविदा कह दिया है क्योंकि वह पत्नी किरण के साथ रहना चाहते हैं जो इस वक्त ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। बता दें कि किरण खेर को मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है जिसका इलाज इन दिनों बड़े डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा है।

अनुपम की सीरीज  की बात करें तो इसमें वह डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे थे। ये एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। जिसका तीसरा सीजन इन दिनों टीवी पर आ रहा है। इस सीरीज की शुरुआत कोविड 19 के मामलों से होती है। जो इन दिनों पूरी दुनिया का एक भयानक सच है।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने कोरोना से लड़ने के लिए बताया ‘शाही हकीम का नुस्खा’, किया बड़ा दावा

शो में अनुपम खेर के कैरेक्टर विजय कपूर से इस्तीफा दे दिया है और वो बेलेवू अस्पताल को अलविदा कह चुके हैं। यानी फिलहाल के लिए उनके कैरेक्टर को विराम दे दिया गया है। अनुपम 2018 से लगातार इस सीरीज का हिस्सा बने हुए थे।