बंगाल चुनाव: मतदान वाले दिन मास्क में रूपये बांटते पकड़े गए कांग्रेस नेता, दी सफाई

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान जारी है। इस चरण में कोलकाता सहित सूबे के पांच जिलों की 34 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस दौरान कई छुटपुट हिंसक घटनाओं की सूचनाएं भी मिल रही हैं। इसी क्रम में मुर्शिदाबाद जिले के कांग्रेस नेता मास्क में रुपये डालकर मतदाताओं के बीच बांटते हुए पकड़े गए हैं। उनका नाम नियाजूद्दीन शेख है।

कांग्रेस नेता पर लगे गंभीर आरोप

आरोप है कि सोमवार सुबह  एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर कांग्रेस नेता मतदान करने के लिए आने वाले लोगों को मास्क दे रहे थे। पहले तो लोगों ने समझा कि वह महामारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण कर रहे हैं लेकिन जिन लोगों को मास्क मिला उन्होंने दावा किया कि उसमें रुपये मिले हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की कीमतों पर घिरी मोदी सरकार, राहुल गांधी ने की बड़ी मांग

तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन्हें रंगे हाथों ऐसा करते हुए पकड़ा  जिसके बाद उन्होंने सफाई दी कि कांग्रेस नेता का इरादा लोगों को महामारी से बचाना है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। रुपये नहीं बांट रहे थे। चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद आयोग ने जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मास्क बांटते हुए नेता की तस्वीरें मीडिया के कैमरों में भी कैद हुई हैं।