देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना पर काबू के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठाने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को छह दिन का मिनी लॉकडाउन लागू कर दिया है। यह आज रात दस बजे से लेकर सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, लॉकडाउन की खबर से शराब के शौकीनों की बेचैनी बढ़ गई और शराब की दुकानों के बाहर भीड़ दिखाई देने लगी है।
बता दें कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद आनंद विहार में एक ठेके पर शराब खरीदने बड़ी संख्या में लोग पंहुचे और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम भूल गए। हालांकि इस दौरा पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की कोशिश करते हुए देख गए हैं।
यही नहीं, आनंद विहार के अलावा खान मार्केट, गोल मार्केट, खानपुर, तुगलकाबाद, रोहिणी समेत दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जबकि इस दौरान अधिकांश जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। यकीनन इस नजारे ने पहले वाले लॉकडाउन की यादों को ताजा कर दिया है। बता दें कि पहले लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों पर जमकर भीड़ दिखी थी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए दिल्ली पुलिस को कई जगह लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। जब पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान कर दिया था। हालांकि कुछ समय बाद शराब की कीमतों के इजाफे के अलावा कई सारी पाबंदियां के साथ दुकानों को खोला गया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने उठाया बड़ा कदम, बदल दिया अपना प्लान
सीएम ने की लोगों से ये गुजारिश
सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन के ऐलान के साथ प्रवासी मजदूरों से अपील है कि दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा। आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा। सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।