आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा फिल्म आने वाली है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग टर्की में चल रही है। शूटिंग पूरी करने के सिलसिले में आमिर तुर्की में हैं। जहाँ आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान से मुलाकात की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
एक यूजर ने आमिर को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आमिर खान ने स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं नहीं दी, लेकिन उनके पास टर्किश की पहली महिला के साथ वक्त बिताने का काफी समय था। लग रहा है कि किरण और आमिर को अपना नया घर मिल गया है, क्योंकि भारत असहिष्णु है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, अंतररास्ट्रीय स्तर पर तुर्की का रवैया पूरी तरह भारत विरोधी रहा है. यदि इस तरह की हरकत से आमिर खान को भारत विरोधी न बोले तो क्या बोले, आमिर खान का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के बाद आमिर खान की पत्नी ने कहा था की भारत रहने लायक देश नहीं बचा है यहाँ अब डर का माहौल है.