बंगाल चुनाव: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, की बड़ी मांग

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चिंता जाहिर की है। गुरुवार को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर उन्होंने जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर आयोग चुनाव स्थगित करने का भी फैसला लेता है तो हमें स्वीकार्य होगा।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस ने की बड़ी मांग

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखा हूं। कई चिकित्सकों से बात हुई है। अधिकतर विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में अस्पतालों के बरामदे में भी रोगियों को रखने की जगह नहीं होगी। हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि कोरोना महामारी को लेकर खेल बंद करना होगा। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ ठीक नहीं। हमारे उम्मीदवार रिजाउल के साथ परसों ही बात हुई थी आज वह इस दुनिया में नहीं हैं।

चौधरी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को मैंने पहले ही कहा था कि मतदान के समय कोरोना के बढ़ने की आशंका है और वही हो रहा है। अब चुनाव आयोग जो कुछ भी फैसला लेगा, हम लोग मानने के लिए तैयार हैं। क्योंकि लोगों की जिंदगी से बड़ी कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: बीजेपी के खिलाफ खड़ी हुई ममता-बच्चन की जोड़ी, लोगों से की ख़ास अपील

संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि के तौर पर भी उन्होंने कहा कि उनके फैसले को माकपा और अन्य पार्टियों के लोग भी स्वीकार करेंगे।