सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अब वर्क फ्रॉम होम की तैयारी में जुट गई हैं। मलाइका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जो इस समय काफी वायरल हो रही है। फोटो में उन्होनें कैप्शन दिया था ‘तैयार हो जाओ वर्क फ्रॉम होम’। फोटो में मलाइका अरोड़ा पीले रंग की प्लेन शर्ट और नीले रंग की जींस पहने सोफे पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने आंखों पर चश्मा भी लगाया हुआ है। साथ ही वो अपने चेहरे पर हाथ रख कर मोबाइल में कुछ देखती हुई नजर आ रही हैं। फोटो को देखकर काम के प्रति उनकी सजगता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मलाइका अरोड़ा अपनी फिट बॉडी और योगा के लिए जानी जाती हैं। मलाइका 47 साल की उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं। वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। फिटनेस के साथ साथ मलाइका अरोड़ा कुकिंग मास्टर भी हैं। मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए- नए अंदाज में पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें: इस नवरात्रि अपनाएं वास्तु के ये खास उपाय, आएगी घर में खुशहाली, दूर होंगी बाधाएं
गौरतलब है कि देश में कोरोना इस समय अपने चरम पर है और महाराष्ट्र में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। राज्य में रोजाना हजारो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगा दिए है। राज्य में फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और ऐड शूटिंग को भी बंद कर दिया गया है। बॉलिवुड सिलेब्स वर्क फ्रॉम होम की तैयारी में लग गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine