जलभराव के कारण लोगो का बाहर निकलना दूभर

लखनऊ. बारिस ने चारो तरफ हाहाकार मचाये हुए है लखनऊ नगर निगम के गौरभीट स्याम विहार कालोनी फजुल्लागंज में जलभराव के कारण लोगो का घर से निकलना दूभर हो रहा है.

जलभराव की स्थिति एसी है की लोग अपने घरो की छतो पर रहने को मजबूर है लोगो का बाहर आना जाना बंद हो गया है स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया की यहाँ के निर्दलीय पार्षद जगलाल यादव और बीजेपी विधायक नीरज बोरा को स्थानीय लोगो द्वारा कई बार शिकायत की गयी है, परन्तु अभी तक यहाँ पर कोई भी जनप्रितिनिधि हालचाल लेने तक नहीं आया है और न ही नगर निगम का कोई भी अधिकारी अभी तक आया है.

स्थानीय लोगो ने बताया यहाँ जो जल निकासी के लिए नाला था जहाँ से पानी निकलता था उस नाले को दबंगो के द्वारा पाटकर दुकानों का निर्माण कर लिया गया है जिसके कारण बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है लोगो घरो में पानी घुसा हुआ है सांप बिच्छुओ के डर से लोग छतो पर रहने को मजबूर है   

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...