छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि अगर यह मामला इंटेलिजेंस फेलियर का नहीं है तो शायद इस ऑपरेशन को गलत तरीके से चलाया गया होगा।
राहुल गांधी ने फोड़ा ट्विटर बम
दरअसल, सीआरपीएफ प्रमुख कुलदीप सिंह ने नक्सली हमले को लेकर बयान दिया था कि यह मामला न तो इंटेलिजेंस फेलियर और न ही ऑपरेशन फेलियर का है। सीआरपीएफ जवानों ने एनकाउंटर में 25-30 नक्सलियों को भी मार गिराया है। इसके बाद ही राहुल गांधी ने नक्सलियों और जवानों की संख्या लगभग बराबर होने को लेकर सवाल खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर पूछा कि ‘अगर यहां पर कोई भी इंटेलिजेंस फेलियर नहीं था, तो मरने का अनुपात बताता है कि ये ऑपरेशन बेहद ही गलत तरीके से चलाया गया था। हमारे जवानों को इस तरह शहीद नहीं होने दिया जा सकता है।’
यह भी पढ़ें: सुकमा मुठभेड़: लापता जवान को लेकर नक्सलियों ने किया खुलासा, खोला बड़ा राज
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के 300 सदस्यीय दल और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें जहां 22 जवान शहीद हुए, वहीं 20 से अधिक घायल भी हुए। जबकि इस ऑपरेशन में जवानों ने करीब 30 नक्सलियों को भी ढेर किया।