उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में स्थित चील्ह थाना क्षेत्र में होलिका दहन के मौके पर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, मझिगवां गांव में होलिका दहन की रात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले खून के दाग मृतक के छोटे भाई की पत्नी के दामन पर लगे हैं।

छोटे भाई की पत्नी के पड़ोसी से थे अवैध संबंध
दरअसल, हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी संजय वर्मा ने शुक्रवार को किया। मृतक के छोटे भाई की पत्नी संगीता ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई थी।
होलिका दहन की रात 28 मार्च को 35 वर्षीय रविंद्र चौधरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र ने पड़ोसी जगलाल और उसके तीन भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन आरम्भ की।
एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पता चला कि रविंद्र के छोटे भाई की पत्नी संगीता का पड़ोसी जगलाल से अवैध सम्बन्ध था। इसका रविंद्र विरोध करता था, इसलिए होलिका दहन की रात संगीता ने घर का दरवाजा खोल दिया और जगलाल को बताया कि रविंद्र सो गया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल के बाद अब असम चुनाव तक पहुंचे खून की छींटे, चुनावी हिंसा से गर्म हुआ माहौल
इसके बाद जगलाल घर में घुसकर रविन्द्र की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने जगलाल और संगीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine