होली में दूसरे राज्यों से लोग ला रहे है कोरोना, संक्रमण से रिकवरी दर हो रही प्रभावित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में इजाफा होने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है। होली के पर्व को लेकर बाजारों में जहां भीड़ बढ़ गई है और शारीरिक दूरी के पालन को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं, वहीं त्योहार में लोगों के एक दूसरे के ज्यादा सम्पर्क में आने से खतरा बढ़ने की सम्भावना है। खास बात है कि अन्य राज्यों से जो लोग प्रदेश में अपने परिवार के बीच त्यौहार मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें भी संक्रमण पाया जा रहा है। इन सबका असर रिकवरी दर पर पड़ा है।

चौबीस घंटे में मिले कोरोना के 542 नये मरीज, 3,396 सक्रिय मामले

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में 542 नये मामले सामने आये हैं। वहीं, प्रदेश में रिकवरी दर वर्तमान में 98.00 प्रतिशत है। कुछ दिनों पहले यह 98.25 प्रतिशत थी। लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण में इजाफा होने के कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों में संक्रमण के मामलों में बहुत ज्यादा उछाल आया है, जबकि अपने प्रदेश में थोड़ी बढ़त आई है। फिर भी यह बहुत ज्यादा सावधान और सतर्क होने का समय है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने कहा कि दूसरे प्रांतों से होली के मौके पर लोग अपने घरों में आ रहे हैं। जब रेलवे स्टेशन पर उनकी कोरोना जांच की जा रही है तो बहुत लोगों में संक्रमण देखने को मिल रहा है। इस तरह के लोग जब अपने घर जाएंगे तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित करेंगे। इसलिए अनुरोध है कि बाहर से आने वाले लोग अपनी जांच अवश्य करा लें।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने कहा कि राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3,396 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8,760 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कल एक दिन में कुल 1,35,257 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 3,37,15,631 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,95,920 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,806 क्षेत्रों में 5,13,469 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,44,836 घरों के 15,31,30,373 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

यह भी पढ़े: विश्व जल दिवस पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की अपील, सहेजें आकाश की अमृत बूंदें

अब तक कुल 40 लाख से अधिक वैक्सीनेशन की दी जा चुकी डोज

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन देने का कार्यक्रम चल रहा है। अभी तक की सूचना के मुताबिक, एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 40 लाख से अधिक वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में बनाए गए 34,967 गोल्डन कार्ड

उन्होंने बताया कि कल रविवार को पूरे प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 2,46,777 मरीजों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से 2,698 को उच्च केन्द्रों पर इलाज के लिए संदर्भित किया गया। इसके अलावा इन मेलों में कल 34,967 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button