राहुल ने अखबारों के विज्ञापन को बनाया हथियार, मोदी सरकार पर बोल दिया बड़ा हमला

केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इसी क्रम में इस बार उन्होंने समाचार पत्रों में दो दिन छपे एक विज्ञापन को अपना हथियार बनाया है। इस विज्ञापन को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बार-बार दोहराने पर भी, झूठ झूठ ही रहता है।

राहुल गांधी ने फोड़ा नया ट्विटर बम

दरअसल, राहुल गांधी ने दो अखबारों में क्रमश: 14 और 25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ छपे एक जैसे विज्ञापन को लेकर तंज कसा है। इस विज्ञापन में एक महिला को प्रधानमंत्री के साथ दिखाया गया है। इसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उक्त महिला को अपना घर मिला है। साथ ही विज्ञापन में उक्त योजना के जरिए करीब 24 लाख परिवारों के आत्मनिर्भर होने की बात लिखी है।

यह भी पढ़ें: जवानों ने वीरता की किताब में जोड़ा नया अध्याय, आतंकियों पर टूटा सेना का कहर

इस विज्ञापन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स को आधार बनाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विज्ञापन में जिस महिला की तस्वीर है, उसका नाम लक्ष्मी देवी है और उसके पास अपना कोई मकान नहीं है। बल्कि लक्ष्मी देवी 500 रुपये की एवज में किराये के मकान में रहती है। इसी बात को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर झूठे प्रचार का आरोप लगाया है।