हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की बुधवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बीजेपी सांसद का शव दिल्ली स्थित उनके आवास पर फंदे से लटकता हुआ मिला है। हालांकि, पुलिस को आस पास कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद मंडी और बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी उनकी मौत का कारण पता नहीं चल सका है।
बीजेपी सांसद ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत
इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की जानकारी सुबह तकरीबन 8.30 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी आरएमएल अस्पताल के पास स्थित गोमती अपार्टमेंट में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के फ़्लैट पर पहुंची, जहां सांसद का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण बीजेपी ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है।
आपको बता दें कि रामस्वरूप शर्मा साधारण परिवार से संबंध रखने वाले जमीन से जुड़े नेता रहे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने पं. सुखराम के पोते कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रय शर्मा को रिकार्ड चार लाख पांच हजार मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जो मंडी संसदीय क्षेत्र का रिकार्ड है। वर्तमान में रामस्वरूप शर्मा भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी थे, उनका नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने निकाली ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा, जमकर हुई तोड़फोड़
रामस्वरूप शर्मा को कुछ वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने पर एम्स दिल्ली में सफल आपरेशन भी हुआ था। अभी कुछ दिनों से रामस्वरूप शर्मा अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को अचनाक उनके निधन का समाचार मिलने से मंडी में शोक की लहर है।