भाजपा ने निकाली ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा, जमकर हुई तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज पुरुलिया जिले में भाजपा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा में तोड़फोड़ की गई है। इसका आरोप भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। भाजपा का आरोप कि ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा के रथ में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई है।

भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा में हुई तोड़फोड़

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोतुलपुर में जनसभा के दौरान ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा’ का शुभारंभ करना था। मंगलवार दोपहर बाद भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विट कर बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा के रथ में तोड़फोड़ की गई है।

उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि पुरुलिया में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए भाजपा के रथ में तोड़फोड़ की गई। इसके साथ चालक को चोटें आईं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कोतुलपुर से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। तृणमूल इसे रोकने के लिए बहुत कुछ करने में सक्षम नहीं है। पिशी (ममता) को इतना डर क्यों है?

यह भी पढ़ें: सुनहरे पर्दे पर मची राजकुमार राव के रूही की धूम, पांच दिन में कमाए करोड़ों

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।