पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते जय श्रीराम के उद्घोष पर कई बार बिफर चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हिन्दू वोटबैंक को साधने की तैयारी में हैं। दरअसल, नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने चंडी पाठ किया। इसके बाद उन्होंने चुनावी महासंग्राम में मुख्य प्रतिद्वंदी समझी जा रही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदू कार्ड ना खेलें। वह भी हिंदू धर्म की ही बेटी हैं। वह सुबह चंडी पाठ कर घर से निकलती हैं। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने चंडी पाठ किया और शिव की भी स्तुति की।
ममता बनर्जी ने कहा कि वह बुधवार को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी और फिर वापस नंदीग्राम आ जाएंगी और 11 मार्च को शिव रात्रि के अवसर पर शिव की पूजा कर कोलकाता जाएंगी और उसी दिन चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नंदीग्राम में बाहरी कहा जाता है, गुजरात के लोग बाहरी नहीं हैं। यदि मैं बाहरी की हूं, तो मुख्यमंत्री कैसे हूं ? मेरे साथ हिंदू कार्ड नहीं खेलें। मैं भी हिंदू बेटी हूं। पहले आप बताएं कि आप हिंदू हैं या नहीं। मैं भी सुबह घर से चंडी पाठ करके ही निकलती हूं। मुझसे हिंदू धर्म को लेकर प्रतियोगिता करें।
ममता बनर्जी ने अपनी पुरानी सीट भवानीपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां देख कर आएं। वहां कॉलेज-स्कूल सब कर दिया है। नंदीग्राम को मॉडल नंदीग्राम करना चाहती हूं। नंदीग्राम में विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ताकि यहां के बच्चे पढाई लिखाई करें।
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम ब्लाक दो के रिया पाड़ा में एक वर्ष के लिए किराये पर घर लिया है। प्रत्येक तीन माह के बाद आऊंगी। यदि मैं वादा करती हूं, तो उसे पूरा करती हूं। नंदीग्राम में एक अप्रैल को चुनाव है। उन्हें अप्रैल फूल कर देंगे। दो मई को जब रिजल्ट निकलेगा, तो उस समय समझ पाएंगे।
यह भी पढ़ें: छिन गई बीजेपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी, राज्यपाल को देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा
ममता बनर्जी ने कहा कि एक अप्रैल को नंदीग्राम में खेला होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पुराने अत्याचारी को लेकर आई है। लक्ष्मण सेठ के साथ अन्य आपराधिक छवि वाले लोगों को बीजेपी ले आयी है और तरह-तरह के अत्याचार कर रही हैं। सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी सभी एक है।