वाराणसी। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बहुत अधिक बढ़ गया है। दलित सुरक्षित नहीं है हर रोज हत्या, बलात्कार की घटना हो रही है। प्रदेश दलितों के लिए जंगल प्रदेश बन चुका है। हम अपने लोगों को सत्ता में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, यह सरकार हमारी रक्षा नहीं कर सकती। योगी सरकार पर तो चंद्रशेखर रावण का गुस्सा तो फूटा ही साथ ही मायावती पर भी उन्होंने तंज कसा।
यह भी पढ़ें: छोटे किसानों और उद्यमियों की आर्थिक तरक्की केंद्र की प्राथमिकताः मोदी
दलितों की वजह से योगी सरकार पर फूटा रावण का गुस्सा, माया बुआ पर भी कसा तंज: संत रविदास की जयंती में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर आये चंद्रशेखर मीडिया से रूबरू थे। दलितों के उत्पीड़न पर बसपा प्रमुख मायावती की चुप्पी से जुड़े सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि ‘बुआ जी’ अब आराम करें, भतीजे अब काम कर रहे हैं, वह शांति रखें, हम क्रांति करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तर भारतीयों को लेकर बयान से जुड़े सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि कौन हैं राहुल गांधी?
दलितों की वजह से योगी सरकार पर फूटा रावण का गुस्सा, माया बुआ पर भी कसा तंज: गांधी कांग्रेस के नेता हैं,ये सवाल कांग्रेस के नेताओं से पूछिए। ये उनका और उनकी पार्टी का व्यक्तिगत बयान है। देश रक्षा और देश प्रेम सर्वोपरि होना चाहिए। पत्रकारों से कुछ देर बात करने के बाद चंद्रशेखर संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर के लिए रवाना हो गये। जन्मस्थली पहुंचने पर चंद्रशेखर का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गमजोशी से स्वागत किया।