unhappy asian women is on dieting time looking at broccoli on the fork. girl do not want to eat vegetables and dislike taste of broccoli.; Shutterstock ID 1051628996; Purchase Order: -

शरीर देता है डाइटिंग बंद करने के ये 5 संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

डाइटिंग के दौरान की गई आपकी जरा सी गलती आपकी सेहत बनाने की जगह उसे बिगाड़ भी सकती है। डाइटिंग के दौरान कम या ज्‍यादा खाने से या गलत डाइट लेने से सेहत पर कई नेगेट‍िव पड़ते हैं। तो आइए जान लेते हैं आखिर कौन से हैं वो संकेत जो लोगों को बताते हैं कि उन्हें अब बंद कर देनी चाहिए अपनी डाइटिंग।  

एसिडिटी-

डाइटिंग के दौरान अगर व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या होने लगे तो अपनी डाइटिंग रोक दें। दरअसल डाइटिंग करते समय लोग कम से कम खाना खाने की कोशिश करते हैं, जो आगे चलकर पेट दर्द या गैस की समस्या पैदा कर सकती है।

तनाव महसूस करना-

डाइटिंग का मतलब भूखा रहना नहीं बल्‍क‍ि डाइट को बैलेंस करना होता है। भोजन कम करने से शरीर को पोषक तत्‍व अच्छे से नहीं मिल पाते और व्यक्ति का स्‍वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। अगर आप भी डाइटिंग के दौरान चिड़चिड़ापन या तनाव महसूस कर रहे हैं तो डाइटिंग बंद करके अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।

भूख अधिक लगना-

डाइटिंग शुरू करने के बाद अगर आपको भूख न लगने की समस्‍या पैदा हो जाए तो अपनी डाइटिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दें।

अनियमित पीरियड-

डाइटिंग के दौरान शरीर का मेटाबॉलिज्‍म कम होने की वजह से शरीर में हार्मोन बदलने लगते हैं। जो महिलाओं में अनियमित पीरियड्स का कारण बन सकता है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी डाइटिंग बंद कर दें।  

यह भी पढ़ें: कुंभ मेले के दौरान निश्चित रुप से करें यह काम, मन की सभी मुरादें होंगी पूरी

थकान-

अगर डाइटिंग के दौरान जरूरी पोषक तत्‍वों को आहार में शामिल न करने की वजह से आप कमजोरी या जल्दी थकान महसूस करने लगे हैं तो भी डाइटिंग बंद कर दें।