पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में जारी सियासी जंग में अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है। अभी बीते दिनों जहां कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं अब बीजेपी के एक अन्य नेता राकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हालात यह हो गए हैं कि अब बंगाल बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है।
विजयवर्गीय ने पत्रकारों को बताया अपना डर
दरअसल, यह डर खुद कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाहिर किया। उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं को फंसाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल हो रहा है। विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी मुझे भी गिरफ्तार कर सकती हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी का करीबी विनय मिश्र कई अवैध धंधों में संलिप्त है। विनय मिश्र, कोयला तस्करी से लेकर गाय तस्करी और बालू तस्करी तक के अवैध धंधे में संलिप्त है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि उनके पास सभी कागजात मौजूद है, जिसमें विनय मिश्रा के बारे में काफी सबूत हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चलाया सघन चेकिंग अभियान
आपको बता दें कि बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में संलिप्तता के आरोप में पूर्व बर्दमान जिले से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए राकेश सिंह को नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी ने कोकीन तस्करी मामले में राकेश सिंह पर कई आरोप लगाए हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में उनके दो बेटों को भी अरेस्ट किया है।