बॉलीवुड की हसीन अदाकारा करीना कपूर खान बस कुछ ही दिनों में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है, करीना के फैंस भी इस बात का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। सैफ अली खान ने कुछ दिनों पहले ही यह खुलासा किया था कि करीना मार्च नहीं बल्कि फरवरी में मां बनने वाली हैं। सैफ अली खान के खुलासे के बाद से ही करीना कपूर खान के फैंस यह जानने के लिए बेचैन हैं कि उनकी पसंदीदा अदाकारा किस दिन दोबारा मां बनेंगी ? अगर आप भी करीना कपूर खान के ऐसे ही फैंस में से एक हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। करीना कपूर खान की डिलीवरी डेट का खुलासा हो गया है।

बॉलीवुड बबल नाम की एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि करीना कपूर खान कब दोबारा मां बनने वाली हैं ? करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा है, ‘करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी के आसपास है।’
करीना की डिलीवरी के लिए सैफ ने लिया ब्रेक:
सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकार हैं। वो ओटीटी के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा हैं। सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान की डिलीवरी के लिए काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है। सैफ अली खान ने मीडिया को बताया है कि जब आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आता है तो काम करने का मन कहां करता है?
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खुद को बताया सबसे काबिल एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल
सैफ अली खान ने फिर से पिता बनने की फीलिंग पर बात करते हुए बताया है, ‘यह नई फीलिंग नहीं है लेकिन मैं काफी उत्साहित हूं। हम अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। इस फीलिंग को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine