बिहार कोरोना टीकाकरण के मामले में देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। राज्य ने 76.6 फीसदी कोरोना टीकाकरण के साथ देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
कोरोना टीकाकरण में बिहार पहले पायदान पर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार की देर रात जारी आंकड़े के अनुसार निबंधित स्वास्थ्यकर्मियों में 60 फीसदी से अधिक लक्ष्य देश के 13 राज्यों ने प्राप्त किया है। इनमें बिहार 76.6 फीसदी लक्ष्य के साथ सर्वोच्च स्थान पर है। मध्य प्रदेश 76.1 फीसदी टीकाकरण के साथ दूसरे स्थान है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा ने 76.0 प्रतिशत, उत्तराखंड ने 71.5 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: आज हल्दिया में पांच हजार करोड़ की परियोजना देश को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
60 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल करनेवाले राज्यों में मिजोरम (69.7), उत्तर प्रदेश (69.0), केरल (68.1), ओडिशा (67.6), राजस्थान (67.3), हिमाचल प्रदेश (66.8), लक्ष्यद्वीप (64.5), अंडमान एवं निकोबार द्वीप (62.9) और चंडीगढ़ (60.5) शामिल हैं। हालांकि संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र सर्वोच्च स्थान पर है। महाराष्ट्र में अबतक 4 लाख 63 हजार 44 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।