जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्टिलाइजर स्कैम मामले में आज छापे की कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे श्री अग्रसेन गहलोत के मंडोर थाने के पीछे नौ मील स्थित घर पर पहुंची और और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इनकम टैक्स ने श्री अशोक गहलोत के नजदीक माने जाने वाले कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा एवं धर्मेद्र राठौड़ के ठिकानों पर छापेमारी की।
सीबीआई ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पुनिया से पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई ने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी को भी पूछताछ के लिए बुलाया।