कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर किये गए एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनगबर्ग के ट्वीट ने नया सियासी हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल ने इस ट्वीट के खिलाड़ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बिल्कुल भी रास नहीं आई है। इस ट्वीट को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से एक बड़ा सवाल पूछा है।
ग्रेटा को लेकर ओवैसी ने किया ट्वीट
दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने गुरूवार को ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा है कि दिल्ली की सड़कों से अपराध को पूरी तरह खत्म करने बाद दिल्ली पुलिस अब भारत की सबसे बड़ी दुश्मन, विचार रखने वाली एक स्वीडिश टीनएजर लड़की से, लड़ने की चुनौती स्वीकार कर चुकी है। तो अब अगला एफआईआर किसपर होगा? जानवरों पर अत्याचार करने के आरोप में सैंटा क्लॉज पर? दिल्ली हिंसा के पीड़ित अभी तक इंसाफ का इतंजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 124 A (sedition), 153A, 153 और 120 B के तहत ग्रेटा के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस केस के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस एफआईआर में किसी का नाम दर्ज नहीं है। लेकिन ये एफआईआर ग्रेटा थनबर्ग की ओर से ट्वीट किए गए एक टूलकिट के आधार पर किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इसमें एक खास तारीख पर ‘ट्विटर स्ट्रॉर्म’ का भी जिक्र किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम टूलकिट की जांच कर रहे हैं। टूलकिट के जरिए माहौल खराब करने और भारत की छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही थी।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर भिड़े यूपी और पंजाब सरकार, सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा मामला
दिल्ली पुलिस की एफआईआर के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने फिर से एक ट्वीट कर कहा कि वो किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। ग्रेटा ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अभी भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं। नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्लंघन इसको नहीं बदल सकता है। #FarmersProtest’